
अगर हम किसी की शादी में जाते है तो हम अक्सर दूल्हा दुल्हन के लिये कोई ऐसा उपहार लेकर जाते है जो उनके काम आ सके या उनके साथ हमेशा बना रहे | परन्तु आज हम आपको एक मंत्री दुवारा दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जायेगे |
अक्षय तृतीया के मौके पर मध्य प्रदेश में 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' के तहत हुए एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के नवविवाहीत दुल्हनों को उपहार के तौर पर एक कपडे धोने का बैट (मोगरी) दी है, हुआ न आश्चर्य अब आप सोच रहे होंगे की ये मोगरी दुल्हनों को कपडे धोने के लिये दी गयी होगी | परन्तु ऐसा नहीं है दरसल ये मोगरी उन्हें अपने पति को पीटने के लिये दी गयी है |

इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है की जब भी में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो से मिलता हूँ तो अक्सर औरते मुझसे ये शिकायत करती है की उनके पति शराब पीकर आते है तथा शराब के नशे में उन्हें पीटते है, उनके पति अपनी सारी कमाई शराब में उड़ा देते है जिससे उन्हें कई बार भूखा सोना पड़ता है | अत: इस समस्या से इन औरतो को निजात दिलाने की मुझे यही तरकीब सूझी है | अब जब भी इन औरते के पति शराब पीकर घर आएंगे ये औरते इस मोगरी से उनको सबक सिखाएगी |
दरसल सागर जिले के रेहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में करीब 700 जोड़ों का विवाह कराया गया इसमें गोपाल भार्गव ने सभी दुल्हनों को उपहार के रूप में कपडे धोने की मोगरी दी है | उनका कहना है की उन्होंने इसके लिए 10000 मोगरी का ऑडर दिया था |