जिस सवाल के जवाब का लोगो को लगभग दो साल से इंतज़ार था आज उसका जवाब मिल गया है जी हा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.. ? ये सवाल लोगो के लिए दो साल से पहली बना हुआ था | परन्तु आज बाहुबली 2 के सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही इस पहली का अंत हो गया है | एस.एस राजामौली की ये फिल्म हर एंगेल से सर्वश्रेष्ट फिल्म कही जा सकती है फिल्म के सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है | फिल्म का इंतजार देश दुनिया के सभी लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे |
इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की साउथ के सिनेमाघरो में ये फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे ही शुरू हो गया था | फिल्म की दीवानगी का आलम ये है की अगले 5 दिनों तक सभी सिनेमाघरो में एडवांस बुकिंग हो चुकी है |
जानिए कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... ?

फिल्म में देखकर आने वाले अधिकतर लोगो का कहना ये है की उन्होंने ये फिल्म कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... ? सस्पेंस को जानने के लिए देखी है | फिल्म का ग्राफिक्स डिजाइन इतना शानदार है की हॉलीवुड फिल्मे भी फीकी पड़ जाए |
अगर बात फिल्म की समीक्षा की करे तो फिल्म की शुरुवात पिछली फिल्म के संक्षिप्त सारांश से होती है इसके बाद फिल्म साजिशो एव रणनीतियो को पार करते हुए आगे बढ़ती है फिल्म के इंटरवल तक कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? संस्पेंस से पर्दा नहीं उठता है इंटरवल के बाद फिल्म में शानदार यूद्ध कौशल देखने हो मिलता है | तथा इस बात से भी पर्दा उठ जाता है की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, एक साजिश के तहत देवसेना के भाई को भल्लाल को मारने के लिए उकसाया जाता है. तथा बाहुबली पर आरोप लगता है की वह भल्लाल को मारने के लिए देवसेना के भाई को भेजता है | बाहुबली को झूठे आरोपों में फॅसा कर राजमाता को उसके विरोध में कर दिया जाता है अत: राजमाता शिवगामी साजिश में फस जाती है तथा कटप्पा को बाहुबली को मारने का आदेश दे देती है | आदेश का पालन करते हुए कटप्पा बाहुबली को धोखे से मार देता है | बाहुबली के मरने के बाद भल्लाल बाहुबली के शरीर के टुकड़े टुकड़े कर देता है |