
अगर कोई लड़की शादी के मात्र तीन दिन बाद ही रोती बिलखती अपने सुसराल से मायके आ जाए तो आप सोच सकते है की उस पिता पर क्या बीतती होगी, जिसने अपनी बेटी को खुशी खुशी विदा किया हो | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले सलारी ने अपनी बेटी अफसाना का निकाह बहराइच निवासी वाहिद अली के पुत्र फरमान अली के साथ 23 अप्रैल को किया था | परन्तु निकाह के तीसरे दिन ही अफसाना के पति वह सुसराल वालो ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बहार निकाल दिया तथा तलाक की धमकी भी दी |
अफसाना इसके बाद रोती हुई अपने पिता सलारी के घर आ गयी | जब अफसाना पिता ने उसके सुसराल वालो से इस घटना का कारण पूछा तो उन्होंने शादी में बरातियों को गोश्त न देने की बात बताई, तथा सलारी को गालीया भी दी |
इस घटना के बाद सलारी व उसकी बेटी अफसाना को को कुछ समझ नहीं आ रहा है की अब वह क्या करे | इस घटना के बाद अफसाना का कहना है की अब उनका सहारा केवल सीएम योगी आदित्यनाथ ही है | जबकि सलारी का कहना है की उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी बेटी की थी | मंगलवार को अफसाना व उसके पिता ने ईसानगर थाना में फरमान अली व उसके परिवार पर केस दर्ज करवाया है |