पाकिस्तान में अल्पसख्यको हिन्दुओ पर होने वाले अत्याचारों से पूरी दुनिया वाकिफ है आज पाकिस्तान में हिन्दुओ से जानवरो की तरह व्यव्हार किया जाता है हिन्दू महिलाओ के साथ जबरदस्ती की घटनाये तो पाकिस्तान में एक आम बात हो गयी है | पाकिस्तान के एक संघठन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हर साल एक हजार से अधिक हिन्दू महिलाओ का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाता है या उनके साथ बलात्कार किया जाता है | पाकिस्तान में हिन्दुओ पर होने वाले अत्याचार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की बटवारे के समय पाकिस्तान में हिन्दू की जनसंख्या 22 फीसदी के करीब थी जो अब घटकर 1 फीसदी से भी कम हो गयी है | पाकिस्तान में हिन्दुओ पर होने वाले अत्याचार की घटनाओ में कुछ ही घटनाये मीडिया के जरिये दुनिया के सामने आ पाती है |
हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ जबरन एक हिन्दू लड़की का अपरहण कर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया है | मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर जिले का है जहाँ एक हिन्दू लड़की जिसका नाम आरती शर्मा बताया गया है | आरती एक स्कूल में टीचर के तौर पर काम करती थी पाकिस्तान से आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती का बंदूक की नोक पर वहाँ के स्थानीय जमींदार अमेर वस्सन ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद आरती का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया | पाकिस्तान में एपी संवाददाता नाइला इनायत ने ट्वीट के जरिये बताया की आरती का नाम बदलकर महवीश रख दिया गया है |
पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार आरती से जबरन एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाए गए है जिसमे लिखा है की आरती शर्मा ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है आरती के चाचा के अनुसार आरती की जबरदस्ती एक मुस्लिम युवक से सगाई कर दी गयी है तथा नवम्बर में उनकी शादी की तारिख भी तय कर दी गयी है |
हालांकि पाकिस्तान के हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य ऋषि भुटाडा ने सिंध हाईकोर्ट से गुहार लगाई है की कुछ लोगो दुवारा आरती के मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है अत: आरती को उसके परिवार के पास सुरक्षित वापस पहुंचाने के निर्देश जारी किए जाएं |