हमारे देश के लोग हस्तरेखा पर बहुत भरोसा करते है हमारे देश में अनेक पंडित या ज्योतिषी व्यक्ति के हाथ की रेखा देख कर उसके भविष्य का आकलन बता देते है | ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा को विस्तार से बताया गया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का आने वाला समय व् उसकी स्थिति उसके हाथ की रेखाओ में छुपी होती है | तो दोस्तों अगर आपके हाथ की हथेली पर M आकर की रेखा बनी हुयी है तो आप किस्मत वाले इंसान हो |
अगर आपकी हथेली में मौजूद लकीरो में M आकर की आकृति बनती है तो आप में बहुत सारे गुण मौजूद है जिनको जानकर आपको काफी प्रसन्नता होगी |
अगर आप के हाथ की हथेली पर M आकर की आकृति बनती है तो आप हाई पर्सनेलिटी के व्यक्ति है आपकी लोगो के बीच काफी अच्छी छवि है |
आभास की है शक्ति होती है ...

जिस भी व्यक्ति की हथेली पर M आकार की आकृति बनती है उसे घटने वाली घटनाओ का पहले ही आभास हो जाता है ये गुण बहुत काम लोगो में पाया जाता है |
अच्छे लीडर की शक्ति ...

ज्योतिषीयो के अनुसार M रेखा के व्यक्तियों में लीडरशीप का गुण होता है वह एक अच्छे लीडर होते है |
अच्छे लेखक के गुण...

M आकार की आकृति की रेखा वाले लोगो में लेखन की दिलचस्पी होती है वह लोग लेखन के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि प्राप्त करते है |
भाग्य के धनी होते है..

ऐसा कहा जाता है की M आकृति के लोग उन्नत भाग्ये के धनी होते है |