
कहते है समय और प्रस्थितियों का कोई भरोसा नहीं होता ये कब बदल जाये | अत: लोगो को अपनी जिन्दगी सादगी के साथ गुजारनी चाहिए | समय बड़ा बलवान होता है कब आदमी की स्थिति में बदलाव आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है |
पाकिस्तान के कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके अभिनेता शाहिद नसीब का हाल भी इस समय कुछ ऐसा ही है | शाहिद को अपना व् अपने परिवार का पेट पालने के लिये दूसरो के घरो में रगाई पुताई का काम करना पड़ रहा है |
‘दुलारी’, ‘जब उसे मुझसे मोहब्बत हुई’ और ‘इल्तजा’ जैसे कई पाकिस्तानी सीरियलों में काम कर चुके हैं शाहिद नसीब का इस बारे में कहना है की मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है मुझे इंडस्ट्रीज में कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण मुझे ये रगाई पुताई का काम करना पड़ रहा है | उन्होंने आगे कहाँ की लाहौर में मेरा खुद का कोई घर नहीं है तथा किराया पर घर लेने के मेरे पास पैसे नहीं है अत: मुझे रात फुटपाथ पर ही गुजारनी पड़ती है |
इस अभिनेता की स्थिति से एक बात का अंदाजा तो साफ तौर पर लगाया जा सकता है की पाकिस्तान की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज की इस समय हालत बहुत ख़राब चल रही है तभी तो पाकिस्तान के कई बड़े कलाकार अन्य देशो की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज की और रुख कर रहे है |